इटावा:जिले के कस्बा महेवा स्थित शाह होटल के पीछे नहर के किनारे गुरुवार को 72 वर्षीय महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में शाम करीब पांच बजे मिला है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अभी मृतका की शिनाख्त नहीं हो पाई है. घटना जिले के थाना बकेवर क्षेत्र की है.
सूचना पर सीओ भरथना चन्द्रपाल सिंह व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ओमवीर सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना है या फिर हत्या. इसकी पुष्टी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगी. पुलिस मृतका की शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है. पुलिस के अनुसार महिला के शव के पास एक झोले में कपड़े, नारियल व कानों में कुंडल, पायल और एक लेडीज पर्स में 190 रुपये बरामद किए गए हैं. इस दौरान एसओ बकेवर अंजन कुमार सिंह, चौकी प्रभारी महेवा नीतेंद्र वशिष्ठ, एसआई अंकित पटेल सहित भारी पुलिस फोर्स मौजूद रही.