उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इटावा: रेलवे ट्रैक पार कर रही दो महिलाओं की ट्रेन से कटकर मौत

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में रेलवे ट्रैक पार कर रही महिला और युवती की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. शव की शिनाख्त अभी नहीं हो सकी है. मामला जसवंतनगर थाना क्षेत्र का है.

woman and girl killed by train in etawah
इटावा में ट्रेन से कटकर महिला और युवती की मौत.

By

Published : Nov 9, 2020, 12:55 AM IST

इटावा:जसवंतनगर थाना क्षेत्र के कचौरा रेलवे पुल के पास रेलवे ट्रैक पार कर रही एक महिला और एक युवती नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गईं, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग के अप ट्रैक पर रविवार दोपहर बाद हुई इस घटना के चलते रेलवे ट्रैक लगभग आधा घंटा तक बाधित रहा. दोनों शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है. लोगों का अनुमान है कि दोनों अज्ञात महिला और युवती मां-बेटी थीं.

दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग पर रविवार की शाम तीन बजे अपलाइन पर एक साड़ी पहने लगभग 45 वर्षीय महिला और उसके साथ सलवार-सूट पहने एक 17 वर्षीय युवती ट्रैक पार कर रही थी. अपलाइन पर खंभा नंबर 1170/19 तथा 1170/21 के बीच अप नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस आ गई, जिससे महिला को बचाने के लिए आगे बढ़ी युवती भी उसकी चपेट में आ गई. इस घटना में दोनों की मौके पर मौत हो गई.

नॉर्थ-ईस्ट के ड्राइवर दिनेश कुमार मीना ने ट्रेन को जसवतंनगर स्टेशन पर रोका और ट्रेन में फंसे महिला और युवती के शरीर के अंगों को बाहर निकाला. तब कहीं तीन बजकर 34 मिनट पर ट्रेन जसवंतनगर से दिल्ली के लिए रवाना हुई. इसकी सूचना पर रेलवे इंजीनियर स्टाफ के रामकिशोर मीना और सोनू कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और शवों को ट्रैक से हटाया.

मौके पर पहुंचे जसवंतनगर थानाध्यक्ष रमेश सिंह ने बताया कि आस-पास के गांव के लोगों को शिनाख्त के लिए बुलाया गया. फॉरेंसिंक टीम को भी घटनास्थल पर बुलाकर शवों के नमूने लिए गए. इस घटना के चलते नंदकानन एक्सप्रेस लगभग 15 मिनट तक पिछले सराय भूपत स्टेशन पर खड़ी रही. इस दौरान उपनिरीक्षक बनवारी लाल, कासिम हनीफ, आरपीएफ के एएसआई एनएच चाहर और सिपाही डीके यादव मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details