इटावा: जनपद में जिला प्रशासन ने किसानों के लिए गेहूं के क्रय केंद्र खोल दिए हैं. इन क्रय केंद्रों पर सभी तरह के इंतजाम के साथ ऑनलाइन टोकन की भी व्यवस्था कर दी गई है. इससे किसान बिना किसी समस्या के अपना गेहूं यहां आकर बेंच सकते हैं.
किसानों के लिए खोले गए गेहूं क्रय केंद्र
कोरोना संक्रमण के बीच किसानों के लिए राहत की खबर आई है. जिला प्रशासन ने किसानों के लिए गेहूं क्रय केंद्र खोल दिया है. किसानों को इस समय किसी तरह की कोई समस्या का सामना न करना पड़े, इसका ध्यान रखते हुए जिला प्रशासन ने उनके लिए कई व्यवस्थाएं भी करा दी हैं.
ऑनलाइन ले सकेंगे टोकन
प्रशासन ने एक नई पहल की शुरुआत करते हुए ऑनलाइन टोकन की व्यवस्था भी कर दी है. इससे किसान अपने कंट्रोल रूम या केंद्र प्रभारी से फोन के माध्यम से तारीख ले सकें. उन्हें पहले से यहां आकर परेशान न होना पड़े. वहीं जो तारीख उन्हें बताई जाए उनमें वो अपना गेंहू बेच सकें, जिससे उनको किसी परेशानी का सामना न करना पड़े.
किसानों को कराना होगा रजिस्ट्रेशन
एसडीएम ने बताया कि किसी भी किसान को क्रय केंद्र में आने के लिए या इन सुविधाओं का लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा. इससे बिना किसी असुविधा के लिए फोन करके अपने रजिस्ट्रेशन के माध्यम से टोकन लेकर उस तारीख को गेहूं बेच सकेंगे.