इटावा: जनपद में चम्बल नदी अब उफान पर है. नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. शनिवार को चम्बल नदी का जलस्तर हर घण्टे 25 से 30 सेंटीमीटर तक बढ़ रहा है. गांवो में बाढ़ की आशंका को देखते हुए जिलाधिकारी जेबी सिंह ने हाई अलर्ट जारी किया है.
इटावा: चम्बल नदी उफनाई, बाढ़ की आशंका - बाढ़ समाचार
उत्तर प्रदेश के इटावा में चम्बल नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, जिससे जनपद में बाढ़ की आशंका जताई जा रही है. प्रशासन ने इसे देखते हुए जिले में हाई अलर्ट जारी कर दिया है.
उफान पर चम्बल नदी
इसे भी पढ़ें :कर्नाटक के रिहायशी इलाके के छत पर नजर आया मगरमच्छ
बाढ़ की आशंका पर जारी किया गया हाईअलर्ट -
- जनपद में चम्बल नदी का जलस्तर तेजी के साथ बढ़ रहा है.
- शुक्रवार शाम को चम्बल नदी का जल स्तर बढ़ने में थोड़ी कमी आई थी.
- लेकिन शनिवार को चंबल का जलस्तर हर घण्टे 25 से 30 सेंटीमीटर तक बढ़ रहा है.
- केंद्रीय जल आयोग के अधिकारी चम्बल नदी के बढ़ते जलस्तर की पल-पल की जानकारी ले रहे हैं.
- राजस्थान कोटा साइट से बांध का पानी छोड़े जाने से चम्बल नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है.
- बाढ़ की आशंका को देखते हुए जिलाधिकारी ने जनपद में हाईअलर्ट घोषित कर दिया है.
Last Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST