इटावा: विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की नगर बैठक मंगलवार को सिंचाई विभाग के डाक बंगले में आयोजित की गई. बैठक में नवरात्र के दौरान मलिन बस्तियों में जाकर कन्या भोज का कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया. इसके अलावा दशहरा पर शत्र पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.
मंगलवार को विहिप और बजरंग दल की बैठक हुई. बैठक का संचालन बजरंग दल के जिला संयोजक अनुराग भदौरिया ने किया. बैठक में नवरात्र के दौरान आयोजित कार्यक्रमों के विषय में चर्चा हुई, जिसमें विहिप और बजरंग दल सेवा बस्तियों में जाकर कन्या को भोजन कराने का कार्यक्रम करेगा. परंपरा के अनुसार, प्रतिवर्ष की भांति दशहरे के दिन शस्त्र पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. मंगलवार की बैठक में सभी कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाई गई.