उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इटावा: ग्राम अजबपुर में राशन न मिलने से परेशान ग्रामीण

इटावा जिले में राशन न मिलने से ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें कई महीनों से राशन नहीं मिला है. बुधवार को मुआयना करने पहुंचे रसद इंस्पेक्टर ने ग्रामीणों को राशन मिलने का आश्वासन दिया.

ग्राम अजबपुर में राशन न मिलने से परेशान ग्रामीण
ग्राम अजबपुर में राशन न मिलने से परेशान ग्रामीण

By

Published : Jul 30, 2020, 2:26 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

इटावा: जिले के बढ़पुरा ब्लॉक के पंचायत अजबपुर झींगुपुर में राशन की शिकायतों को लेकर बुधवार को इंस्पेक्टर रसद एके द्विवेदी मुआयना करने पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को जाना. रसद अधिकारी ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि अजबपुर पंचायत भवन में ही राशन का वितरण किया जाएगा.

ग्रामीणों को नहीं मिल रहे राशन.

बता दें कि पिछले दिनों मजिस्ट्रेट अवनीश कुमार सिंह ने अजबपुर गांव का निरीक्षण किया और उस दौरान कोटेदार दुकान से नदारद रहे. मजिस्ट्रेट ने राशन डीलर गजेंद्र सिंह का कोटा अप्रैल माह में सस्पेंड कर दिया गया था. इस वजह से ग्रामीणों को अप्रैल माह का राशन नहीं मिला. मजिस्ट्रेट ने कथित कोटेदार के खिलाफ अधिनियम 3/7 आईपीसी धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश दिए. इसी बीच खाद्य विभाग की ओर से सकारात्मक कार्रवाई न करने पर हाई कोर्ट ने कोटा बहाल कर दिया.

ग्रामीणों ने बताया कि जब भी राशन लेने जाते हैं, तो राशन डीलर राशन नहीं देता है और दुकान से भगा देता है. जिस वजह से पिछले एक साल से इस कोटे से राशन नहीं मिला. हालांकि बावरी में राशन बांटा जाता है, वहीं से राशन लाकर भरण पोषण होता है. ग्रामीण महिला का कहना है कि दबंग कोटेदार रजिस्टर पर अंगूठा लगवा लेता है, लेकिन राशन उपलब्ध नहीं कराता है.

चूंकि कोटेदार गांव से दूर कोटा लगाता है और ग्रामीणों को दुकान पर पहुंचने में परेशानी होती है. रसद इंस्पेक्टर एके द्विवेदी ने कहा कि मामले के समाधान के लिए एसडीएम साहब से बात की जाएगी. अप्रैल माह की राशन की रिकवरी के बारे में जांच चल रही है. जांच पूरी होने पर राशन की रिकवरी की जाएगी. कोटेदार को उक्त गांव के पास ही दुकान लगाने को कहा गया है.

Last Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details