इटावा: जिले के बढ़पुरा ब्लॉक के पंचायत अजबपुर झींगुपुर में राशन की शिकायतों को लेकर बुधवार को इंस्पेक्टर रसद एके द्विवेदी मुआयना करने पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को जाना. रसद अधिकारी ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि अजबपुर पंचायत भवन में ही राशन का वितरण किया जाएगा.
बता दें कि पिछले दिनों मजिस्ट्रेट अवनीश कुमार सिंह ने अजबपुर गांव का निरीक्षण किया और उस दौरान कोटेदार दुकान से नदारद रहे. मजिस्ट्रेट ने राशन डीलर गजेंद्र सिंह का कोटा अप्रैल माह में सस्पेंड कर दिया गया था. इस वजह से ग्रामीणों को अप्रैल माह का राशन नहीं मिला. मजिस्ट्रेट ने कथित कोटेदार के खिलाफ अधिनियम 3/7 आईपीसी धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश दिए. इसी बीच खाद्य विभाग की ओर से सकारात्मक कार्रवाई न करने पर हाई कोर्ट ने कोटा बहाल कर दिया.