इटावा:मुख्य विकास अधिकारी राजा गणपति आर के द्वारा ग्राम पंचायत व ग्राम विकास अधिकारी पर उत्पीड़न को लेकर जनपद के सभी ग्राम पंचायत सचिवों ने राज्य कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष हरि किशोर तिवारी के नेतृत्व में शहर के विकास भवन में धरना प्रदर्शन किया. जनपद के 100 से ज्यादा ग्राम पंचायत सचिव अपने मुख्य विकास अधिकारी राजा गणपति आर पर लगातार गाली गलौज करने और उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए धरने पर बैठ गए.
उत्तर प्रदेश कर्मचारी परिषद के अध्यक्ष हरि किशोर तिवारी के नेतृत्व में विकास भवन के मुख्य द्वार पर सभी लोगों ने बैठकर मुख्य विकास अधिकारी के खिलाफ नारेबाजी की. हरि किशोर तिवारी ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया पिछले डेढ़ वर्ष से जब से मुख्य विकास अधिकारी राजा गणपति इटावा में आए हैं, तब से लगातार ग्राम पंचायत सचिवों पर अनर्गल दबाव बनाकर उनका उत्पीड़न कर रहे हैं.