इटावा: जिले में रिश्वतखोर मंडी निरीक्षक का गेट पास के नाम पर रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में मंडी निरीक्षक गाड़ी पास कराने के नाम पर पैसा लेते हुए दिखाई दे रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद शासन ने त्वारित कार्रवाई करते हुए मंडी सचिव के खिलाफ जांच कराई. जांच के बाद रिश्वतखोर निरीक्षक को निलंबित कर दिया गया है.
रिश्वत लेते मंडी निरीक्षक का वीडियो वायरल, निलंबित - रिश्वत लेते मंडी निरीक्षक का वीडियो वायरल
यूपी के इटावा जिले में मंडी निरीक्षक का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो वायरल होने के बाद मंडी सचिव के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे निलंबित कर दिया गया है.
इटावा में निरीक्षक सोगेन्द्र सिंह यादव का रिशवत लेते वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया. आनन फानन में मंडी सचिव अनिल कुमार ने वायरल वीडियो के संबंध में प्रथम दृष्टया निरीक्षक को दोषी पाए जाने के बाद शासन को रिपोर्ट भेजी. जिसके बाद रिश्वतखोर निरीक्षक को निलंबित कर दिया गया है. यह वीडियो चार दिन पुराना बताया जा रहा है. जिसमें लहसुन व्यापारी से गेट पास न बनाये जाने को लेकर निरीक्षक सोगेन्द्र सिंह यादव उससे 1200 रुपये की मांग कर रहे हैं. 5 मिनट 48 सेकेंड के वीडियो में स्कूटी सवार व्यापारी काफी मिन्नते करके निरीक्षक के पैर पकड़कर 1200 की जगह 1000 रुपये लेते हुए नजर आ रहे हैं. इससे पहले भी इनपर कई बार अनियमितता के आरोप लग चुके हैं.