इटावा: जिले में मानसिक विक्षिप्त महिला के साथ मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके बाद इस वीडियो पर प्रशासन ने संज्ञान लिया और जल्द ही इस मामले में दोषी पर कार्रवाई की बात कही है.
इटावा: महिला से मारपीट का वीडियो हुआ वायरल - इटावा में महिला की पिटाई
उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में महिला से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति महिला को चप्पलों से पीटता दिखाई दे रहा है.
महिला से मारपीट का वीडियो हुआ वायरल
बता दें कि यह महिला नए शहर क्षेत्र में रहती है और उसके पति की आठ साल पहले मौत हो गई, जिसके बाद वो अपने तीन बच्चों के साथ जीवन-यापन कर रही है. जमीन कब्जा करने को लेकर कुछ लोगों ने महिला के साथ मारपीट की, जिसका वीडियो वहीं के एक सीसीटीवी में कैद हो गया. देखते ही देखते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वायरल वीडियो की सूचना पर प्रशासन ने तुरंत ही इस मामले को संज्ञान में लिया और दोषियों पर जल्द ही कार्रवाई की बात कही.
Last Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST