उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इटावा में उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक बोले, सपा के पास कोई एजेंडा नहीं - Nagar Panchayat Bharthana

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक शनिवार को भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में इटावा में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने क्या कुछ कहा चलिए जानते हैं.

उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक
उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक

By

Published : May 6, 2023, 4:52 PM IST

इटावा:यूपी निकाय चुनाव को लेकर शनिवार को उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक इटावा पहुंचे. यहां उन्होंने भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में भरथना में एक जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि 2014 से लेकर अब तक देश और दुनिया में बहुत बदलाव आ चुका है. उन्होंने कहा कि इटावा में भारतीय जनता पार्टी सभी सीटों पर जीत दर्ज कर रही है.


उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि देश में बदलाव आ गया है. 2014 से पहले भारत की छवि एक भ्रष्टाचारी देश के रूप में बनी थी. 2014 से पहले कांग्रेस के नेतृत्व में यूपीए की सरकार थी. उनके कई मंत्री जेल में थे. सीबीआई घोटालों की जांच कर रही थी. देश में वीडियो गरीबी की खाई बढ़ती जा रही थी. 2014 से पहले पाकिस्तान देश में तरह-तरह की समस्याएं पैदा करता था. इस दौरान उन्होंने मुंबई का जिक्र करते हुए कहा कि यह घटना सबको याद होगी. उस समय आतंकवादी कसाब ने अपने साथियों के साथ मुंबई को दहलाने का काम किया था.

उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक बोले.


उप मुख्यमंत्री ने पुलवामा की घटना को याद करते हुए कहा कि, पीएम मोदी ने सेना को खुली छूट दे दी है. देश की सेना ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों को मार गिराया. एयर फोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन पाकिस्तान की सीमा में घुस गए थे. उस वक्त पीएम मोदी ने छाती ठोक कर पाकिस्तान को ललकारा था. पाकिस्तान कान खोलकर सुन ले अभिनंदन सकुशल वापस चाहिए. दूसरे ही दिन विंग कमांडर अभिनंदन कोट पैंट पहनकर भारत की सीमा में पहुंच गए.


उप मुख्यमंत्री ने कहा कि समाजवादी पार्टी सरकार में माफियाओं का राज था. घर से निकलते ही बहन बेटियों पर फब्तियां कसी जाती थी. आज सभी को जेलों में भेज दिया गया है. समाजवादी पार्टी की सरकार में खाली प्लाट को माफिया कब्जा कर लेते थे. माफिया नारा लगाते थे. समाजवादी पार्टी का नारा है, खाली प्लाट हमारा है. आज जनता प्रदेश में कोई गुंडा माफिया सक्रिय नहीं है.


उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि इटावा में भारतीय जनता पार्टी सभी सीटों पर जीत दर्ज कर रही है. नगर पंचायत और इटावा नगर पालिका की सभी सीटों पर बीजेपी जीत रही है. क्योंकि सीएम योगी की सभी योजनाएं जन-जन तक पहुंची हैं. आज जनता सीएम योगी की कानून व्यवस्था की सराहना कर रही है. समाजवादी पार्टी पूरी तरीके से डिरेल्ड हो चुकी है. सपा के पास ना ही कोई एजेंडा है ना ही नीति है. उनके पास जनता से कहने लिए कुछ नहीं है. इसलिए वह उत्तर प्रदेश से कर्नाटक चले गए हैं.

यह भी पढ़ें- Bageshwar Baba: 'बाबा के दरबार में महिलाओं के कपड़े..' विरोध के नाम पर बिहार के मंत्री का आपत्तिजनक बयान

ABOUT THE AUTHOR

...view details