इटावा: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को जिले में बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस बार देश में मोदी नाम की सुनामी चल रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार सपा के मुख्य गढ़ मैनपुरी लोकसभा में भी कमल खिलने जा रहा है.
- भाजपा उम्मीदवार प्रेम सिंह शाक्य के पक्ष में समर्थन जुटाने के लिए की गई जनसभा
- इटावा जनपद के भरतिया कोठी कस्बे में हुआ आयोजन
- उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य रहे मुख्य अतिथि
- डिप्टी सीएम ने भाजपा को बताया कार्यकर्ताओं का सम्मान करने वाली पार्टी
- कहा- बीजेपी में आज का बूथ अध्यक्ष कल का विधायक, सांसद या मंत्री है.
- इस बार देश में मोदी लहर नहीं बल्कि सुनामी चल रही है
- मैनपुरी में भी खिलेगा कमल, डिप्टी सीएम ने यह बात कही
- इस बार जिले में चुनाव के दौरान गुंडागर्दी नहीं चलेगी
- बूथ कैप्चरिंग और वोट देने से रोकने वालों का नहीं चलेगा जोर