उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने पासपोर्ट कार्यालय का किया उद्घाटन, बोलीं- सपा ने केवल सैफई में किया विकास

इटावा में केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति (Union Minister Sadhvi Niranjan Jyoti) ने पासपोर्ट ऑफिस का किया. इस दौरान उन्होंने सपा पर जमकर हमला किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 6, 2023, 10:40 PM IST

Updated : Oct 8, 2023, 6:27 PM IST

इटावा:जनपद में केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति पासपोर्ट ऑफिस का उद्घाटन करने के लिए पहुंचीं. पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने पासपोर्ट ऑफिस का फीता काट कर उद्घाटन किया. दरअसल, भाजपा के इटावा से सांसद रामशंकर कठेरिया लंबे समय से जनता को पासपोर्ट ऑफिस की सौगात देने की तैयारी कर रहे थे, जो आज पूरी हो गई. वहीं, इस दौरान सांसद रामशंकर कठेरिया समेत भाजपा के कई नेता मौके पर मौजूद रहे.

वहीं, इस दौरान केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने विपक्ष को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में सपा के नेता 4 बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं, जो इटावा से आते हैं. उनको तो इटावा में पहले ही पासपोर्ट ऑफिस खुलवा देना चाहिए था. उन्होंने आगे कहा कि केंद्र सरकार में मुलायम सिंह यादव रक्षा मंत्री रहे हैं, लेकिन उन्होंने भी इटावा की जनता के लिए पासपोर्ट ऑफिस नहीं खुलवाया. समाजवादी पार्टी ने अगर कहीं विकास किया है, तो वह सैफई में हुआ है. विपक्ष को केवल 2024 दिखाई पड़ रहा है. उनकों न किसी की जाति से लेना देना है न ही किसी समाज से लेना देना है और ना देश की चिंता है. विपक्ष को केवल अपने परिवार और जेल जाने का भय है, क्योंकि सब घोटाला किया बैठे हैं.

इटावा में खुले पासपोर्ट कार्यालय के पासपोर्ट असिस्टेंट दिलीप कुमार ने बताया कि जिले वासियों को पासपोर्ट बनवाने के लिए कानपुर जाना पड़ता था. लेकिन आज इटावा डाकघर में पासपोर्ट ऑफिस के उद्घाटन के बाद जिले वासियों को यह सेवा अब इटावा में ही मिल जाएगी. इसके साथ ही आसपास के जिलों के लोग भी इसका लाभ ले सकेंगे. वहीं, पासपोर्ट असिस्टेंट बिपाशा ने बताया कि अब इटावा वासी पासपोर्ट को लगभग 15 दिन में बनवा सकेंगे. पासपोर्ट बनवाने के लिए सबसे पहले ऑनलाइन अप्लाई करना पड़ेगा. उसके बाद ऑनलाइन में ही पासपोर्ट कार्यालय आने का दिन और समय दिया जाएगा. उसी दिन पासपोर्ट कार्यालय आना पड़ेगा और अपने प्रपत्र जमा करने होंगे.

Last Updated : Oct 8, 2023, 6:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details