उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तालाब में डूबने से दो किशोरों की मौत, नाराज ग्रमीणों ने किया प्रदर्शन - इटावा न्यूज

इटावा जिले के ऊसराहार थाना क्षेत्र में बनाए गए 30 फुट गहरे तालाब में डूबकर दो किशोरों की मौत हो गई. शवों को निकालने में हो रही देरी से नाराज भीड़ ने पुलिस पर पथराव भी कर दिया. घंटों मशक्कत के बाद गोताखोरों की सहायता से शव निकाले गये. घटना से नाराज परिजनों ने किशनी ऊसराहार सड़क मार्ग पर शवों को रखकर जाम लगा दिया.

तालाब में डूबने से दो किशोरों की मौत
तालाब में डूबने से दो किशोरों की मौत

By

Published : Mar 30, 2021, 2:16 PM IST

इटावा :होली के दिन थाना ऊसराहार क्षेत्र के गांव कदमपुर निवासी दिलशाद (16) पुत्र बल्लू खां, इमरान (16) पुत्र मुन्ने खां आपस में दोस्त थे. शाम के समय यह दोनों अपनी बकरियों को चराने के लिए खेतों पर गये हुए थे. पास में उदयपुर गांव निवासी इटावा मैनपुरी के तत्कालीन भूमि संरक्षण अधिकारी दिनेश यादव और उनके पुत्र प्रसपा में प्रदेश महासचिव प्रशांत यादव ने कदमपुर स्थिति अपने फार्महाउस पर स्विमिंग पूल बना रखा है. उसकी जलनिकासी के लिए 30 फुट गहरा तालाब खोदा गया है. दोनों किशोरों की इसी गढ्ढे डूबने से मौत हो गई.

तालाब में डूबने से दो किशोरों की मौत

तालाब में डूबने से किशोरों की मौत

रात आठ बजे तक जब दोनों किशोर घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने ढूंढना शुरू किया. तालाब के पास किशोरों के कपड़े और चप्पलों के मिलने से उनके तालाब में डूबने की आशंका जताई जाने लगी. इसी बीच ग्रामीणों ने इसकी सूचना थाना ऊसराहार पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से दोनों किशोरों के शवों को खोजने की कोशिश की, लेकिन वह असफल रहे. इसी बीच शवों को निकालने में हो रही देरी से ग्रामीण भड़क गये और पुलिस पर पथराव कर दिया. जिसके बाद मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ओमवीर सिंह उपजिलाधिकारी ताखा सत्यप्रकाश मिश्रा सहित कई थानों की पुलिस भी पहुंच गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे गोताखोरों की मदद से दोनों किशोरों के शवों को रात 12 बजे के करीब तालाब से बाहर निकाला गया. किशोरों का शव निकलते ही ग्रामीण उग्र हो गए. परिजनों ने शवों को किशनी ऊसराहार सड़क मार्ग पर रख कर जाम लगा दिया. बाद में अधिकारियों के समझाने पर परिजन माने, जिसके बाद पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराया गया.

मृतक किशोर

इसे भी पढे़ं- कानपुर कार्डियोलॉजी अस्पताल के अब इमरजेंसी वार्ड में लगी आग

इस सम्बंध में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ओमवीर सिंह ने बताया कि दोनों किशोरों के शवों को निकलवाया गया है. मौके पर पुलिस की तैनाती कर दी गयी है. परिजनों के आरोपों की जांच करायी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details