इटावा: बढ़पुरा थाना क्षेत्र के सुनवारा गांव के पास ग्वालियर बाईपास पर भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में तेज रफ्तार डंपर ने मोटरसाइकिल सवार सहित पैदल जा रहे 3 बच्चों को टक्कर मार दी. इस हादसे में 2 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं मोटर साइकिल सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.
तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से दो लोगों की मौत, 2 की हालत गंभीर - road accident in etawah
उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में एक तेज रफ्तार डंपर ने 4 लोगों को कुचल दिया. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए.
बता दें कि बच्चे शादी-बारात में लाइट पकड़ कर चलने का काम करते थे. रात में इटावा में एक शादी से काम खत्म कर सभी बच्चे वापस अपने गांव सुनवारा जा रहे थे. घटना करीब रात 9 बजे की बताई जा रही है. मानिकपुर मोड़ की ओर से आ रहा तेज रफ्तार डंपर टक्कर मारने के बाद उदी की तरफ भाग गया. मौके पर बढ़पुरा इंस्पेक्टर जीवाराम पुलिस बल के साथ पहुंच गए.
घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगा दिया और जमकर हंगामा काटा. वहीं सदर विधायक सरिता भदौरिया, एसडीएम सिद्धार्थ, तहसीलदार एनएम, बढ़पुरा थानाध्यक्ष और सिविल लाइन थानाध्यक्ष भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. उनके काफी देर तक समझाने के बाद ग्रामीणों ने जाम समाप्त किया. फिलहाल पुलिस ने ट्रक को बरामद कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.