उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इटावा: जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, 2 लोग घायल - इटावा खबर

यूपी के इटावा जिले में जमीन के विवाद में दो पक्ष आमने-सामने आ गए. कहासुनी के बाद दोनों तरफ से जमकर मारपीट हुई, जिसमें एक पक्ष के दो भाई घायल हुए हैं.

etawah news
जमीन विवाद में दो पक्ष घायल.

By

Published : Jul 3, 2020, 4:25 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

इटावा:थाना बलरई क्षेत्र के रामसुंदर गांव में शुक्रवार को दो पक्षों में मारपीट हो गई. दोनों पक्षों में एक जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था. शुक्रवार को विवादित जमीन पर एक पक्ष ने निर्माण कार्य शुरू कर दिया. इस बात का दूसरे पक्ष ने विरोध किया. देखते ही देखते कहासुनी के बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई.

पीड़ित अनिल तोमर ने बताया कि शुक्रवार की सुबह हमारी जमीन पर विरोधी पक्ष अपना मकान बना रहा था. इसका हम लोगों ने विरोध किया. विरोध करने पर दूसरा पक्ष आग बबूला हो गया. विरोधी पक्ष लामबंद होकर पीड़ित पक्ष के दो भाइयों कमल सिंह और सचिन तोमर के साथ मारपीट शुरू कर दी, जिसमें दोनों को गंभीर चोटें आई हैं. फिलहाल पीड़ित पक्ष ने आरोपियों के खिलाफ एसएसपी कार्यालय में कार्रवाई के लिए शिकायत पत्र दिया है.

पहले भी हो चुका है विवाद

पीड़ित अनिल तोमर ने बताया कि जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. पूर्व में विवाद सुलझाने के लिए वह एक बार थाने में समझौते के लिए गए थे, लेकिन थाना प्रभारी ने उनकी बात नहीं सुनी और यह कहकर टाल दिया कि मामले का समझौता एसडीएम स्तर से होगा. पीड़ित के अनुसार पुलिस ने दोनों पक्षों पर धारा 151 के तहत मुकदमा भी दर्ज कर दिया था.

Last Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details