इटावा:थाना बलरई क्षेत्र के रामसुंदर गांव में शुक्रवार को दो पक्षों में मारपीट हो गई. दोनों पक्षों में एक जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था. शुक्रवार को विवादित जमीन पर एक पक्ष ने निर्माण कार्य शुरू कर दिया. इस बात का दूसरे पक्ष ने विरोध किया. देखते ही देखते कहासुनी के बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई.
पीड़ित अनिल तोमर ने बताया कि शुक्रवार की सुबह हमारी जमीन पर विरोधी पक्ष अपना मकान बना रहा था. इसका हम लोगों ने विरोध किया. विरोध करने पर दूसरा पक्ष आग बबूला हो गया. विरोधी पक्ष लामबंद होकर पीड़ित पक्ष के दो भाइयों कमल सिंह और सचिन तोमर के साथ मारपीट शुरू कर दी, जिसमें दोनों को गंभीर चोटें आई हैं. फिलहाल पीड़ित पक्ष ने आरोपियों के खिलाफ एसएसपी कार्यालय में कार्रवाई के लिए शिकायत पत्र दिया है.