उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नाली के पानी को लेकर दो पक्षों में हुए खूनी संघर्ष, कई लोग घायल

यूपी के इटावा जनपद के बसरेहर थाने में नाली में पानी जाने के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस संघर्ष में कई लोग घायल हो गए.

etawah today news
नाली को लेकर विवाद

By

Published : Apr 5, 2020, 3:00 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

इटावा: एक ओर जहां पूरे जनपद में लॉकडाउन है, वहीं दूसरी ओर जनपद के बसरेहर थाना क्षेत्र स्थित गांव कुन्हैया में पानी को नाली में न जाने देने को लेकर खूनी संघर्ष हो गया.


एक ही परिवार के दो पक्षों में पानी को नाली में ना जाने देने को लेकर लड़ाई छिड़ गई. इसमें दोनों पक्षों की तरफ से ईट-पत्थर चल, जिसमें कई लोग घायल हो गए. वहीं बीच-बचाव करने आए कई लोगों को गंभीर चोटें आई हैं.

दो पक्षों में खूनी संघर्ष.

इसी दौरान एक पक्ष के युवक ने छत पर जाकर फायरिंग करनी शुरू कर दी. जिसका वीडियो वायरल वायरल हो रहा है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को चिकित्सा सुविधा के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया और गंभीर रूप से घायल लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. पुलिस कहना है कि जांच करके जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

Last Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details