इटावा :ताखा एसडीएम का मोबाइल की लूटने वाले व 10 हजार रुपये के इनामी बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस कार्रवाई थाना सिविल लाइन एसओजी व सर्विलांस टीम ने संयुक्त ऑपरेशन में की है. पुलिस ने 10 हजार के इनामी बदमाश के साथ एक अन्य शातिर बदमाश को भी गिरफ्तार किया है.
SDM का मोबाइल लूटकर हुए थे फरार, अब पहुंचे हवालात - इटावा लेटेस्ट न्यूज
इटावा पुलिस ने 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक बदमाश 10 हजार का इनामी है.
SDM का मोबाइल लूटकर हुए थे फरार, अब पहुंचे हवालात
एसएसपी जय प्रकाश सिंह के निर्देश पर एसपी सिटी कपिल देव सिंह, सीओ सिटी अमित कुमार के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई है. पकड़े गए बदमाशों ने मोबाइल चोरी, लूट समेत कई घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार की है. गिरफ्तार किए गए बदमाशों के पास से लूटे गए 2 मोबाइल बरामद हुए हैं. फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों को गिरफ्तार कर, जेल भेज दिया है.