इटावा :पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हो गए हैं. चुनावी वाहन चैकिंग के दौरान पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. दोनों बदमाशों के एक साथी को इटावा पुलिस ने दो दिन पूर्व गिरफ्तार किया था. इस तीनों शातिर बदमाशों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम है.
इटावा: पुलिस मुठभेड़ में दो हत्यारोपित बदमाश घायल - thana vaidpura
आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस एहतियात बरत रही है. इटावा में पुलिस चेकिंग के दौरान हत्या के मामले में वाछिंत दो अपराधियों का पुलिस से आमना-सामना हो गया. पुलिस और बदमाशों के बीच हुई फायरिंग में दोनों अपराधी घायल हो गए. जिन्हें गिरफ्तार कर उपचार के लिए भेज दिया गया.
![इटावा: पुलिस मुठभेड़ में दो हत्यारोपित बदमाश घायल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2857030-39-e7315de8-4572-454e-b3ca-f3c1a0f908de.jpg)
इटावा जिले के थाना वैदपुरा क्षेत्र में पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच की टीम चुनाव के मद्देनजर वाहन चेकिंग कर रही थी. तभी सामने से आ रहे बदमाशों ने पुलिस चेकिंग देख दोनों ने भागने का प्रयास किया. इस दौरान दोनों ने पुलिस बल पर फायरिंग भी की. जिसके जवाब में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने फायर झोंका. पुलिस की फायरिंग में दोनों वांछित बदमाश घायल हो गए.
एसएसपी सन्तोष मिश्र ने बताया कि इनका एक और शातिर इनामी साथी है, जिसे इटावा पुलिस ने हरियाणा पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया है. इन तीनों ने इटावा के एक कार चालक को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी. जिसके बाद मृतक की कार लूट तीनों फरार हो गए. इस घटना के बाद से ही पुलिस को इनकी धर-पकड़ में लगी थी.