इटावा: जिले के जसवंतनगर के नगला नरिया में एक कमरे में सो रहे मालिक और नौकर की हत्या से सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंचे एसएसपी समेत आला पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया.
बंद कमरे में मिली मालिक और नौकर की लाश - Double Murder in Etawah
इटावा में एक कमरे में सो रहे मालिक और नौकर की हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस के मुताबिक मंदबुद्धि नौकर ने अपने मालिक को कुल्हाड़ी से मार कर हत्या कर दी और खुद फांसी पर लटक गया.
इटावा के जसवंतनगर के नगला नरिया में एक कमरे में सो रहे मालिक और नौकर की हत्या कर दी गई. फॉरेंसिक टीम और फील्ड यूनिट टीम घटना की जांच में जुट गई है. आशंका जताई जा रही है कि पुरानी रंजिश के चलते हत्या को अंजाम दिया गया है. एसएसपी ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया एक व्यक्ति की कुल्हाड़ी से काट कर हत्या की गई है वहीं दूसरा व्यक्ति को फांसी से के फंदे से लटकता पाया गया. प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है कि मंदबुद्धि नौकर ने अपने मालिक को कुल्हाड़ी से मार कर हत्या कर दी और खुद फांसी पर लटक गया. घटना स्थल पर किसी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश के साक्ष्य नहीं मिले हैं. घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है."