इटावा:लॉकडाउन के बीच लगातार लोगों का पलायन जारी है. इसी क्रम में रविवार दोपहर ग्वालियर से आ रहे परिवार के चार लोग नदी में डूब गए, जिसमें दो लोगों को तो बचा लिया गया. वहीं दो बच्चों की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई. ये सभी लोग बाइक से ग्वालियर से आए थे और इन्हें औरैया जाना था.
वहीं रास्ते में नदी को पार करने के दौरान पुल कच्चा होने की वजह से यह लोग नाव से नदी पार करने लगे. इस दौरान नदी के बीच में जाते ही नाव पलट गई और यह हादसा हो गया.