इटावा:जनपद में अब एक घंटे के अंदर कोरोना की जांच हो जाएगी. जिला अस्पताल में कोरोना जांच के लिए ट्रू नॉट मशीन लगने जा रही है. इस मशीन से इमरजेंसी के मरीज जिनका ऑपरेशन होना है या अन्य किसी तरह कोई स्वास्थ्य सुविधाएं देनी हैं, उनको जांच रिपोर्ट के लिए 2 से 3 दिन का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. उनकी जांच रिपोर्ट 1 घंटे में मिल जाएगी.
इस मशीन से 1 दिन में 6 सैंपल टेस्ट किए जा सकेंगे, जिससे कि इमरजेंसी के मरीजों को दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा. वहीं अभी भी जो नियमित जांच हो रही है वो सैफई यूनिवर्सिटी से ही होकर आएगी. कोरोना के बढ़ रहे मरीजों की संख्या को देखते हुए शासन ने अब जिले के भीमराव अंबेडकर संयुक्त चिकित्सालय में कोरोना टेस्ट कराए जाने के लिए ट्रू नॉट मशीन उपलब्ध करा दी है, जिससे अब इमरजेंसी मरीज को जांच के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा.
रिपोर्ट मिलने में लग रहा था समय
अभी तक जिले में सिर्फ सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में ही यह सुविधा उपलब्ध थी. जिला अस्पताल में कोरोना टेस्ट के सैंपल लेकर वहां भेजे जाते थे और फिर वहां से रिपोर्ट आने में 2 से 3 दिन लग जाते थे. मरीजों को ऑपरेट करने में समस्या आ रही थी. वहीं यह मशीन अस्पताल में इस सप्ताह के भीतर लग जाएगी.