उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इटावा: युमना पुल पर आपस में भिड़े दो ट्रक, चालक की मौत - इटावा समाचार

इटावा में यमुना पुल पर दो ट्रकों की भिड़ंत हो गई. हादसे में चालक की मौत हो गयी और चार अन्य लोग घायल हुए हैं. मृतक की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है.

road accdeint in etawah
हादसे में ट्रक के परखच्चे उड़ गए

By

Published : Aug 7, 2020, 2:06 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

इटावा: जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात यमुना पुल पर दो ट्रकों की आपस में भिड़ंत हो गई, जिसमें ट्रक ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई. हादसे में चार अन्य लोग घयाल हो गए. सीएचसी से ड्यूटी कर लौट रहे अधीक्षक डॉ. सुनील कुमार और कोतवाली सब इंस्पेक्टर मुकुल यादव ने ट्रकों में फंसे घायलों को निकालकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

गुरुवार देर रात को बारिश हो रही थी. इस दौरान दो ट्रक यमुना पुल पर आमने-सामने आ गई और दोनों की भिड़ंत हो गई. भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में गंभीर रूप से घायल करन सिंह को जिला अस्पताल से सैफई के लिए रेफर कर दिया गया है. डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर हो गई. इस टक्कर में एक ड्राइवर की मौत हो गई है. उन्होंने बताया कि घायल की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

Last Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details