इटावा: इटावा पुलिस ने एक अवैध शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा किया है. जिसे जनपद का टॉप टेन अपराधी सौरभ यादव उर्फ पिंकी निर्देशित कर रहा था. यह अवैध हथियार अहेरीपुर से निवाड़ी खुर्द वाले रोड पर एक आम के बाग में रात 1 बजे बनाए जा रहे थे. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मौके पर छापेमारी कर शातिर अपराधी सौरभ यादव उर्फ पिंकी को सहित कई 3 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से भारी मात्रा में अवैध हथियार और हथियार बनाने वाले उपकरण बरामद किए हैं. गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान इरफान उर्फ टिर्रे पुत्र बशीर खां निवासी निवाड़ी खुर्द बकेवर, अंशुल यादव पुत्र प्रमोद सिंह यादव के रूप में हुई है.
एसएसपी संजय कुमार ने बताया कि यह अपराधी इन अवैध हथियारों को 5 से 10 हजार रुपए तक बेंच दिया करता था. साथ ही मौका पाकर लूट और चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करता था. वहीं, पुलिस को जानकारी मिली थी कि आगामी चुनावों के लिए किसी की डिमांड पर अवैध हथियार तैयार किए जा रहे थे. पकड़े गए अपराधी पिंकी पर कमिश्नरेट लखनऊ समेत प्रदेश के कई जिलों में विभिन्न मामलों में 37 मुकदमे और कई थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.