इटावा: जिल के सैफई तहसील क्षेत्र में सोंमवार को प्रस्तावित आंदोलन के मद्देनजर प्रशासन ने आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सुरक्षा को लेकर सख्त प्रबंध किए हैं. इस दौरान एसडीएम हेम सिंह के निर्देशन पर वहां पहले से ही दमकल और क्रेन मशीन को तैनात कर दिया गया है.
किसान आंदोलन को देखते हुए प्रशासन पहले से ही सतर्क हो गया है. रविवार को एसडीएम हेम सिंह, क्षेत्राधिकारी आलोक प्रसाद, थाना प्रभारी वीरेंद्र बहादुर यादव, हाईवे पट्टी चौकी प्रभारी मनोज कुमार ने पुलिस फोर्स के साथ टिमरूआ टोल प्लाजा पर पहुंच कर तैयारियों का जायजा लिया. पुलिस अधिकारियों ने यूपीडा टोल प्लाजा के बिजनेस अपीसर सुनील कुमार शिंदे, टोल बूथ मैनेजर अनूप कुमार और अन्य अधिकारियों से वार्ता की और वहां क्षेत्री लोगों से कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की.
किसान आंदोलन को लेकर इटावा में सुरक्षा व्यवस्था सख्त - toll plazas free for farmer protest
कृषि कानून को लेकर किसान यूनियन द्वारा लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. 14 दिसंबर को समाजवादी पार्टी ने किसानों के समर्थन में धरना प्रदर्शन करने का एलान किया है, जिसको देखते हुए पुलिस ने आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सुरक्षा को लेकर सख्त प्रबंध किए हैं.
किसान आंदोलन
क्षेत्राधिकारी आलोक प्रसाद ने बताया कि "सर्किल क्षेत्र के सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित कर दिया गया है. समय अनुसार ड्यूटी पर अपनी पूरी तैयारियों के साथ रहेंगे. अगर किसी ने कानून हाथ में लेने का प्रयास किया तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी."