इटावा: जिले के थाना जसवंतनगर पुलिस टीम ने सोमवार को राहगीरों एवं होटल, ढाबों पर खडे ट्रकों से चोरी और लूटपाट करने वाले 3 लोगों को गिरफ्तार किया. इनके पास से चोरी के माल और अवैध असलहे मिले हैं. गिरफ्तार चोरों की पहचान प्रियांशू, संदीप और गौरव के रूप में हुई है. पूलिस पूछताछ में बताया कि हम लोग राहगीरों से चोरी एवं लूट करते है. सड़क किनारे होटल एवं ढाबों पर खडे ट्रकों से मोबाइल आदि की चोरी भी करते हैं.
इटावा: राहगीरों से लूटपाट करने वाले 3 लोग गिरफ्तार, चोरी के फोन और बाइक बरामद - इटावा ताजा खबर
यूपी के इटावा के थाना जसवंतनगर में पुलिस ने राहगीरों एवं होटल, ढाबों पर खड़े ट्रकों से चोरी और लूटपाट करने वाले 3 लोगों को गिरफ्तार किया. इनके पास से पुलिस को चोरी का सामान और अवैध असलहे मिले हैं.
चेकिंग के दौरान पुलिस ने किया गिरफ्तार
बता दें कि थाना जसवंतनगर पुलिस को सूचना मिली थी कि इटावा की तरफ से बाइक सवार तीन युवक आ रहे हैं, जो कि अपराधी किस्म के प्रतीत होते हैं. सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा सघनता से चैकिंग की जाने लगी, तभी कुछ देर बाद पुलिस टीम को इटावा की तरफ से एक लाल कलर की बाइक आती हुई दिखाई दी. जिसे पुलिस टीम द्वारा रोकने का इशारा किया, तो बाइक सवार व्यक्तियों ने बाइक को पीछे मोड़कर तेजी से भगाने का प्रयास किया. पुलिस टीम ने मोटरसाइकिल का पीछा कर आवश्यक कार्रवाई करते हुए बाइक सवार 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिय.
पुलिस ने चोरी के 7 मोबाइल और एक बाइक की बरामद
पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार लोगों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 1 तमंचा 315 बोर व 2 चाकू व 7 मोबाइल चोरी के बरामद हुए. वहीं गिरफ्तार चोरों ने बताया कि यह मोटरसाइकिल चोरी की है तथा इसकी नम्बर प्लेट बदलकर हम लोग चोरी एवं लूट की घटना करते हैं.