इटावा: बकेवर थाना क्षेत्र के ग्राम ललितपुर में एक महीने पहले किसान के यहां लाखों की चोरी का मामला सामने आया था. इस मामले में बुधवार रात पुलिस ने तीन चोरों गिरफ्तार किया. इसके साथ ही पुलिस ने चोरों के पास से चोरी की बाइक, तमंचा और जेवरात बरामद किए हैं. पकड़े गए चोर तीन दिन पहले हार्डवेयर व्यवसायी के घर में चोरी की वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया था.
चोरी करना स्वीकार किया
प्रभारी निरीक्षक अंजन कुमार सिंह ने बताया कि व्यासपुरा बंबिया के पास आम के बाग में कुछ संदिग्ध लोगों के होने की सूचना मिली थी. पुलिस ने घेराबंदी की तो तीन लोग बाइक पर बैठकर भाग गए. एक संदिग्ध को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए संदिग्ध अमन निवासी गोविंद नगर गिरधारीपुरा भरथना से मिली जानकारी के बाद पुलिस ने उसके दो साथियों सागर और मोंटी को भी गिरफ्तार कर लिया. तीनों चोरों ने एक माह पूर्व ललितपुर गांव में किसान विकास कुमार के यहां चोरी करना स्वीकार किया है.