उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इटावा: बाइक फिसलने से तीन लोग हुए घायल, पीजीआई रेफर - बाइक फिसलने से तीन घायल

यूपी के इटावा जिले में टिक्सी मंदिर के पास बाइक फिसलने से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें सैफई पीजीआई रेफर कर दिया.

etv bharat
बाइक फिसलने से तीन घायल

By

Published : Sep 4, 2020, 1:15 AM IST

Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

इटावा:जिले के थाना कोतवाली अंतर्गत बीती शाम एक बाइक में तीन लोग सवार होकर घर जा रहे थे. इसी दौरान टिक्सी मंदिर के पास बाइक फिसलने से तीनों को गंभीर चोटें आ गईं. घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां तीनों की स्थिति को नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल के डॉक्टर ने उन्हें सैफई पीजीआई रेफर कर दिया.

जानकारी के अनुसार तीनों एक ही परिवार के थे, जिनकी पहचान संतोष कुमार पुत्र भगवान सिंह निवासी पक्का तालाब, मीरा पत्नी संतोष निवासी पक्का तालाब और प्रभूदयाल पुत्र राजाराम निवासी धूमनपुरा के रूप में हुई.

हालत गंभीर होने पर पीजीआई रेफर
जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में कार्यरत डॉ. वरुण चौधरी ने बताया कि तीनों मरीज एक ही परिवार के हैं. इनका एक्सीडेंट टिक्सी मंदिर के पास हुआ था. इन तीनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया था, जिसके बाद इनका प्राथमिक उपचार किया गया और स्थिति को नाजुक देखते हुए सैफई पीजीआई रेफर कर दिया गया.

Last Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details