इटावा: उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद के ऊसरा अड्डा में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्र पर जन्म के बाद बीमारियों से बचाव के लिए टीका लगने के 12 घंटे बाद तीन माह के बच्चे की मौत हो गई. परिवार वालों ने टीका लगाने वाली आशा व एएनएम समेत स्टाफ पर गलत इंजेक्शन लगाए जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस कार्रवाई की मांग की है. मामला बढ़ने पर सीएमओ स्तर की चार सदस्यीय टीम बनाकर जांच कराई गई. साथ ही बच्चे को लगाई गई डोज को जब्त कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया. जिम्मेदारों ने रिपोर्ट आने के बाद मौत का सही कारण ज्ञात होने पर कार्रवाई की बात कही है.
फ्रेंड्स कालोनी निवासी रामकेश कुशवाहा शटरिंग मिस्त्री हैं. उन्होंने बताया कि उसकी पत्नी साधना बुधवार को बेटे हर्ष को जन्म के तीसरे माह में लगने वाला टीका लगवाने के लिए ऊसरा अड्डा स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र पर गई थी. जहां आशा सुनीता और एएनएम सुरेखा ने बच्चे को टीका लगाया, जिसके बाद पत्नी बेटे को लेकर घर आ गई. रात में अचानक बेटे को बुखार के साथ उल्टियां व दस्त होने लगे तो आंगनबाड़ी से मिले बुखार का सिरप पिलाकर सुला दिया.
इसके बाद रात लगभग तीन बजे बेटे के सांस न लेने पर वह घराबकर बच्चे को अस्पताल लेकर गए तो डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बेटे की मौत के बाद मां ने आरोप लगाया कि उसका बेटा बिल्कुल स्वस्थ्य था. लेकिन, टीकाकरण के बाद उसकी अचानक तबीयत बिगड़ी और उसकी मौत हो गई. आंगनबाड़ी केन्द्र पर उसके बच्चे को गलत टीका लगाया गया है. इसी वजह से बच्चे की मौत हुई है.