उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इटावाः किसान के घर से तीन लाख के जेवरात चोरी - बकेवर थाना

यूपी के इटावा जिले स्थित बकेवर थाना क्षेत्र में खाली पड़े घर में चोरों ने हाथ साफ कर दिया. दरअसल चोर छत के रास्ते घर में दाखिल हुए और तीन लाख के जेवरात समेत नकदी उड़ा ले गए.

चोरी.
चोरी.

By

Published : Nov 9, 2020, 9:15 PM IST

इटावाः जिले के बकेवर थाना क्षेत्र स्थित लखना-बेरीखेड़ा रोड सिया गार्डन के पास एक किसान के सूने पड़े मकान को चोरों ने शनिवार रात निशाना बना लिया. मिली जानकारी के मुताबिक परिजन तीन दिन पहले गांव चले गए थे, जिसका फायदा उठाते हुए चोर पड़ोस के खंडहर मकान से चढ़कर छत के जाल से मकान में घुसकर करीब तीन लाख रुपये के जेवरात और तीन हजार की नकदी पार कर दी. वहीं जब परिजन गांव से वापस आए तो चोरी की घटना की जानकारी हुई.

आंगन की जाली तोड़ घर में घुसे चोर
बताया जा रहा है कि सिया गार्डन के पास कृष्णा नगर में रहने वाले रवि यादव पुत्र अजब सिंह ने लखना पुलिस चौकी पर इस संबंध में प्रार्थना पत्र दिया. उसने बताया कि वह तीन दिन पूर्व अपने परिवार के साथ गांव रमऊपुर गये हुए थे. जब सोमवार की सुबह अपने घर पर आये तो देखा कि आंगन में पड़े छत के जाल का ताला टूटा पड़ा मिला. चोर कमरों के ताले तोड़कर अन्दर कमरे में घुसकर करके रखे बक्से में से सोने का एक हार चार तोले का, चार चूड़ी सोने की, दो जोड़ी चांदी की तोडिय़ां और तीन हजार रुपये की नकदी ले गए.

पास में आई थी बारात
वहीं पड़ोस में रह रहे रजनीश कुमार ने बताया कि पास के एक गेस्ट हाउस में बारात आई हुई थी, जिसके बैंडबाजों के चलते आहट नहीं मिली. हालांकि बर्तनों की आवाज तो आई, लेकिन घटना का पता नहीं लग सका. रवि यादव ने बताया कि वह किसान है और बच्चों की पढ़ाई-लिखाई के चलते लखना में मकान बनवा लिया है. इस घटना की सूचना लिखित रूप से लखना चौकी प्रभारी प्रशान्त द्विवेदी को दी, जिस पर उन्होंने आकर घटनास्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि इस घटना का शीघ्र पर्दाफाश किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details