इटावा: जनपद के थाना बकेवर के अंतर्गत एक सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं बाकी पांच लोगों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है. परिजनों ने बताया कि सभी लोग छत्तीसगढ़ से कासगंज अपनी बेटी की शादी करने जा रहे थे. तभी बकेवर के पास रात को गाड़ी के ब्रेक फेल होने की वजह से गाड़ी एक खड़े वाहन में जा टकराई जिससे यह सड़क हादसा हो गया.
इटावा: सड़क दुर्घटना में मां और दो बेटों की मौत - etawah video
इटावा जिले के थाना बकेवर में एक सड़क हादसा हो गया है. इसमें एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. दरअसल छत्तीसगढ़ निवासी पूरा परिवार बेटी की शादी के लिए कासगंज जा रहा था तभी रात के समय उनकी कार का ब्रेक फेल होने से वह एक खड़े वाहन में जा टकराई. परिवार के बाकी पांच लोगों का इलाज चल रहा है.
![इटावा: सड़क दुर्घटना में मां और दो बेटों की मौत सड़क दुर्घटना में घायल लोग](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-07:44-up-01-beti-ki-shaadi-krne-ja-rhe-parivaar-ki-sadak-durghatna-pkg-7209148-27052020073035-2705f-00055-599.jpg)
सड़क दुर्घटना में घायल लोग
सड़क दुर्घटना में मां और दो बेटों की मौत
यह घटना रात में हुई. जिसकी सूचना पुलिस को मिली, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं पांच लोगों का इलाज चल रहा है.
-ओमवीर सिंह, एसपी ग्रामीण
Last Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST