उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Etawah Road Accident: परिवार को ट्रक ने कुचला, बच्चे सहित 3 लोगों की मौत - इटावा में सड़क हादसा

Etawah Road Accident: उत्तर प्रदेश के इटावा में शुक्रवार देर रात हादसा हो गया. इटावा सीओ अमित कुमार सिंह ने बताया कि इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी.

Etv Bharat
Etawah Road Accident इटावा में सड़क हादसा इटावा में सड़क दुर्घटना

By

Published : Feb 11, 2023, 6:19 AM IST

Updated : Feb 11, 2023, 6:36 AM IST

इटावा: इटावा में शुक्रवार रात आगरा हाइवे पर सड़क हादसा हो गया. इटावा में सड़क दुर्घटना (Etawah Road Accident) में बाइक पर सवार तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक एक बेकाबू ट्रक ने बाइक को कुचल सवार चार लोगों को कुचल दिया. ग्रामीणों के सूचना देने पर पुलिस मौके पर पहुंची.

पुलिस के मुताबिक नेशनल हाइवे संख्‍या टू पर गलत साइड से ट्रक आ रहा था. एक शख्‍स के साथ बाइक पर दो महिलाएं और एक बच्‍चा बाइक सवार थे. ट्रक ने बाइक को कुचल दिया. हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर भागने की कोशिश करने लगा और पुल के ऊपर से कूद गया. उसके दोनों पैर टूट गए. घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.

इटावा सीओ अमित कुमार सिंह ने कहा कि हादसे में एक पुरुष, एक महिला और एक बच्‍चे की मृत्‍यु हुई है. एक महिला घायल है. ये लोग औरेया जिले का रहने वाले हैं. उनके घर पर सूचना देने की कोशिश की जा रही है. बुडैला गांव के पास इटावा में सड़क हादसा हुआ था. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को इलाज के लिए डॉ. भीमराव अंबेडकर राजकीय संयुक्त चिकित्सालय भेजा. यहां डॉक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया. वहीं, एक महिला की हालत गंभीर बतायी जा रही है. घटनास्थल पर कई थानों का फोर्स पहुंची थी.

इस हादसे के मृतकों में पति अनिल, पत्नी शिवरानी और बच्चा शामिल हैं. वहीं गंभीर रूप से घायल बहन सुमन की हालत गंभीर बतायी जा रही है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पुलिस के अनुसार, ये सभी लोग इटावा से अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान रास्ते में हादसा हो गया.

ये भी पढ़ें- UP GIS 2023 : पहले दिन देश के बड़े उद्यमियों ने की निवेश की घोषणा, रिलायंस समूह करेगा 75 हजार करोड़ का इन्वेस्ट

Last Updated : Feb 11, 2023, 6:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details