इटावा:बाइक सवार भाई-बहन के साथ लूट की वारदात को अंजाम देकर भाग रहे बदमाशों के साथ थाना चौबिया क्षेत्र के अंतर्गत शेखुपुर पचार के पास पुलिस की मुठभेड़ (encounter) हो गई. मुठभेड़ में तीन बदमाश सहित थाना प्रभारी और एक सिपाही घायल हो गए. घायल बदमाशों के पास से लूट का माल, तीन तमंचे और जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. घायल बदमाशों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, पुलिसकर्मी सैफई पीजीआई में भर्ती हैं.
बसरेहर इलाके से औरैया जनपद के अछल्दा निवासी अमरीश बहन के साथ बाइक से घर जा रहे थे, तभी बाइक सवार तीन बदमाशों ने अमरीश से बाइक छीनने के साथ ही उसकी बहन से कंगन, अंगूठी और बैग छीनकर बसरेहर से चौबिया की ओर भाग निकले. इसकी सूचना तुरंत अमरीश ने पुलिस को दी. लूट की सूचना मिलते ही मुख्यालय से एसओजी की टीम के साथ ही बसरेहर थाना एवं चौबिया थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भाई-बहन से जानकारी ली. बदमाश जिस बैक को लेकर भागे थे संयोग से उस बैग में अमरीश की बहन का मोबाइल फोन पड़ा था. इसके चलते पुलिस को लुटेरों की लोकेशन लेने में आसानी हो गई.