उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इटावा: जहरीला प्रसाद खिलाकर पहले भक्तों को किया बेहोश, फिर की जमकर लूटपाट - जहरीला प्रसाद खिलाकर लूटेरों ने की लूट

उत्तर प्रदेश के इटावा में प्रसाद के नाम पर कुछ लुटेरों ने भक्तों को लूट लिया. प्रसाद खिलाकर बेहोश कर घर से सभी कीमती सामानों को साफ कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने बेहोश हुए ग्रामीणों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया और लुटेरों की तलाश में जुट गई.

जहरीले प्रसाद खिलाकर लूट लिया कीमती सामान.

By

Published : Sep 23, 2019, 10:00 AM IST

Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

इटावा:जिले में प्रसाद के नाम पर भक्तों से कुछ लुटेरों ने लूट की वारदात को अंजाम दे दिया. बीते शनिवार को एक मंदिर में प्रसाद चढ़ाने के बाद अनजान लुटेरों ने ग्रामीणों को प्रसाद खिला दिया, जिसके बाद ग्रामीणों के बेहोश होते लूट की वारदात को अंजाम दे दिया.

सहसो के भोया गांव में शिव मंदिर पर बीते शनिवार को कुछ लोगोंं ने आ के प्रसाद चढ़ाया और उसे ग्रामीणों में बांटा. अनजान लुटेरों ने गांव वालों से प्रसाद देते हुए कहा कि उनकी भतीजी का कैंसर सही हो गया, जिसको लेकर वह प्रसाद बांट रहे हैं.

जहरीला प्रसाद खिलाकर लूट लिया कीमती सामान.

प्रसाद खाने के बाद ग्रामीण बेहोश हो गए. उनके बेहोश होते लुटेरों ने घरों से कीमती सामान गायब कर दिया. सुबह जब ग्रामीणों की आंख खुली तो देखा घर से सभी कीमती सामान गायब है. वहीं जहरीला प्रसाद खाने से कुछ लोगों की तबियत ज्यादा खराब हो गई.

इसे भी पढ़ें- लखनऊ: 108 एंबुलेंस में तैनात कर्मचारी ने घायल की चेन और अंगूठी उड़ाई, गिरफ्तार

इस घटना के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना सहसो थाना पुलिस को दी. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रसाद खाने से बेहोश हुए ग्रामीणों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया और लुटेरों की तलाश में जुट गई. इस सनसनीखेज घटना के बारे में पुलिस ने बताया कि जिला अस्पताल में 16 लोग इलाज के लिये लाये गए थे, जिसमें सात की हालत अभी नाजुक है. साथ ही पुलिस ने बताया कि आस्था के नाम पर लूट करने वाले लुटेरों की तलाश में पुलिस टीमें लग चुकी हैं.

जहरीला प्रसाद खाने से अब तक 10 मरीज भर्ती किये गए हैं. इनमें से चार बच्चे भी हैं. सभी का इलाज किया जा रहा है. वहीं जहरीला प्रसाद खाने वाले सभी मरीजों की हालत अभी सन्तोष जनक नहीं है.
-एसएस भदौरिया, सीएमएस

आस्था के नाम पर लूट की इस सनसनीखेज वारदात में भोया गांव के तीन परिवार प्रभावित हुए हैं. एक अनुमान के मुताबिक तीनों घरों से 10 लाख रुपये से ऊपर की कीमत के सोने -चांदी के जेवर लुटेरे लूट ले गए हैं.
-ओमवीर सिंह, एसपी

Last Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details