इटावा: जिले के इकदिल थाना क्षेत्र में मंगलवार रात चोरों ने दो दुकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया. चोरों ने एक दुकान में लगा सीसीटीवी तोड़कर वारदात को अंजाम दिया तो वहीं दूसरी दुकान में टीन काटकर चोरी की. दरअसल चोर यहां पर वारदात को अंजाम देने के लिए पहले भी दो बार प्रयास कर चुके थे.
जानें पूरी घटना...
कानपुर-आगरा नेशनल हाइवे स्थित इकदिल थाना क्षेत्र में आमने-सामने दो दुकानों से मंगलवार रात चोरों ने लाखों का सामान पार कर दिया. चोरों ने एक खाद-बीज की दुकान का सीसीटीवी तोड़कर बीज और खाद की 110 बोरियां चोरी कर लीं. वहीं इसी दुकान के सामने स्थित दूसरी किराने की दुकान की टीन काटकर चोरों ने लगभग 25 हजार रुपये का माल पार कर दिया. आपको बता दें कि खाद-बीज की दुकान में पहले भी दो बार चोरी का प्रयास किया जा चुका है. वहीं किराने की दुकान के पास यूपी 112 का पॉइंट भी है.
110 बोरियां उड़ा ले गए बदमाश
इकदिल कस्बा के पास में खाद-बीज और बारदाना के वितरक सुशील कुमार शुक्ला की दुकान में मंगलवार रात को दुकान का सीसीटीवी कैमरा तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया. चोरों ने पहले दोहरे दरवाजों का ताला तोड़ा फिर लोहे की छड़ से शटर को तोड़कर गेहूं बीज की लगभग 80 बोरियां और डीएपी की लगभग 30 बोरी चोरी कर ली. सुबह दुकान मालिक टहलने के लिए अपनी दुकान पर आए तो दुकान का ताला टूटा हुआ पाया. साथ ही दुकान में लगा सीसीटीवी भी बाहर पड़ा हुआ था और गेहूं बाहर फैले हुए पड़े थे. दुकान मालिक की मानें तो चोरों ने दुकान से लगभग डेढ़ लाख की कीमत का सामान चोरी किया है.
फोन पर दी जानकारी
पीड़ित सुशील कुमार ने थानाध्यक्ष मदन गोपाल गुप्ता को फोन द्वारा चोरी की सूचना दी. थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचे और जांच-पड़ताल कर घटना की जानकारी ली. घटना से पहले चोरों ने दुकान की दीवार को हथौड़ा-छैनी से काटने का प्रयास किया, लेकिन काट नहीं सके. पीड़ित ने बताया कि इससे पहले भी दो बार उनकी दुकान में बदमाशों ने चोरी का प्रयास किया था. वहीं दूसरी घटना इसी दुकान के ठीक सामने नेशनल हाइवे की ओर प्रोविजन स्टोर की है, जहां चोरों ने छत की टीन को काटकर कस्बा इकदिल निवासी अजय प्रजापति की दुकान से लगभग 25 हजार रुपये का सामान चोरी कर लिया. हाइवे पर इस प्रोविजन स्टोर के पास यूपी 112 नंबर पुलिस का पॉइंट है, जहां घटना के समय पीआरवी भी मौजूद नहीं थी.