इटावा : जिले के भरेह थाना क्षेत्र में प्राचीन भारेश्वर मंदिर के गर्भ गृह का ताला तोड़कर बुधवार रात चोरों ने दान पात्रों को चोरी कर लिया. इस घटना से क्षेत्रीय लोगों में काफी आक्रोश है. वहीं एसपी ग्रामीण ने घटनास्थल का निरीक्षण कर सीओ को टीम गठित कर तत्काल चोरी का पर्दाफाश करने का निर्देश दिया है.
थाना भरेह क्षेत्र के चंबल-जमुना नदियों के संगम पर स्थित प्राचीन ऐतिहासिक भारेश्वर शिवालय के पुजारी चंबल गिरी ने बताया कि वह सुबह नदी में स्नान करने गए थे. वापस आकर जब पूजा के लिए मंदिर के गर्भ गृह पहुंचे तो देखा कि गर्भ गृह का ताला टूटा पड़ा था और बाहर रखा दान पत्र भी गायब था. साथ ही गर्भ गृह में शिवलिंग के पास रखा दान पत्र भी गायब था. उन्होंने घटना की जानकारी तत्काल ग्रामीणों और पुलिस को दी.
इस बाबत थानाध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मंदिर के पास ही दोनों दान पत्र टूटे हुए पड़े मिले हैं. इसमें रखे रुपये चोर ले गये. सूचना पाकर एसपी ग्रामीण ओमवीर सिंह ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने सीओ भरथना चंद्रपाल सिंह को टीम गठित कर घटना के अनावरण की जिम्मेदारी सौंपी. ग्रामीणों का कहना है कि आज तक कभी इस तरह की घटना नही घटी. चूंकि यह मंदिर क्षेत्र की एक धरोहर है, चोरी की घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है.