इटावा:जिले के महेवा के थाना बकेवर क्षेत्र स्थित गांव अहेरीपुर में संचालित सरकारी गोशाला से रविवार रात्रि अज्ञात लोगों ने छोटा गेट तोड़कर अभिलेख चोरी कर लिए. इतना ही नहीं, बदमाशों ने गोशाला में मौजूद सैकड़ों गोवंशों को भी भगा दिया. घटना की सूचना ग्राम प्रधान व सचिव द्वारा पशु चिकित्सा अधिकारी के साथ जाकर खंड विकास अधिकारी महेवा व थाना प्रभारी बकेवर को दी.
इटावा: सरकारी गोशाला में चोरी, गोवंशों को खदेड़ा - इटावा की ताजा खबरें
यूपी के इटावा जिले में संचालित सरकारी गोशाला से रविवार रात अज्ञात लोगों ने वहां के अभिलेख चोरी कर लिए. इसके साथ ही बदमाशों ने वहां मौजूद सैकड़ों गोवंशों को भी भगा दिया. मामले की सूचना मिलते ही आला अधिकारियों ने घटना की पड़ताल शुरू कर दी है.
अहेरीपुर गांव में रविवार रात की घटना
ग्राम प्रधान अहेरीपुर विल्किशा बेगम व सचिव सौरभ ने खंड विकास अधिकारी महेवा सतीश चन्द्र पांडेय तथा थाना प्रभारी बकेवर अंजन कुमार सिंह को इस संबंध में तहरीर दी. तहरीर में बताया गया है कि गोआश्रय स्थल में मौजूद कुल 162 गोवंश में से करीब 90 गोवंश किसी ने भगा दिए. बदमाशों ने छोटा गेट तथा कक्ष का ताला तोड़कर निरीक्षण रजिस्टर, भूसा रजिस्टर, ओपीडी रजिस्टर, टैग रजिस्टर, फावड़े एवं रोशनी के लिए लगे सभी बल्ब भी चोरी कर लिए. साथ ही बदमाशों ने गोशाला के बाहर खड़ी लकड़ी की गाड़ी को भी पास के तालाब में डाल दिया.
इस घटना के बाद अब गोशाला में महज 72 गोवंश बचे हैं. वहीं देर शाम तक गोशाला के गेट को दुरुस्त करा दिया गया. हालांकि भागे गोवंश देर शाम तक नहीं मिले थे. इस संबन्ध में खण्ड विकास अधिकारी सतीश चंद्र पांडेय ने बताया कि घटना की वह अपने स्तर से जांच करा रहे हैं. साथ ही थाना पुलिस से भी मामले में रिपोर्ट दर्जकर उचित कार्रवाई की संस्तुति की गई है.