उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को बांटे गए स्वेटर - इटावा खबर

इटावा के प्राथमिक विद्यालय हर्राजपुर में सरकार द्वारा निशुल्क वितरण हेतु दिए गए स्वेटरों का वितरण किया गया. इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ. राजेश चौहान ने सरकार के कार्यो की सराहना की.

प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को बांटे गए स्वेटर
प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को बांटे गए स्वेटर

By

Published : Dec 19, 2020, 12:32 PM IST

इटावा: जिले के प्राथमिक विद्यालय हर्राजपुर में सरकार द्वारा निशुल्क वितरण हेतु दिए गए स्वेटरों का वितरण किया गया. इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ. राजेश चौहान, राहुल शुक्ला प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक और गांव के प्रधान उपस्थिति रहे.

इस अवसर पर बोलते हुए डॉ. राजेश चौहान ने सरकार के कार्यो की सराहना की. सरकार ने स्कूलों को कायाकल्प कर सुन्दर और आकर्षक बनाया है. साथ ही किताबों से लेकर ड्रेस ,स्वेटर आदि निशुल्क वितरण कराकर गरीब जनता के बच्चों को बहुत बड़ी राहत प्रदान की है.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार ऋषीश्वर ने स्वेटर बांट कर बच्चों को घर पर ही पढ़ने की नसीहत दी. उन्होंने कहा कि कोरोना की वजह से बच्चों की पढ़ाई का बहुत नुकसान हूआ है, जिसकी भरपाई नहीं की जा सकती हैं. इस अवसर पर राम करन पंचायत सदस्य, राजू शर्मा, मुकट विहारी, केके शर्मा, रामदास शर्मा, राघवेन्द्र शर्मा, सीला देवी, प्रियंका देवी, रानी देवी, सीताराम आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details