उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोशल मीडिया पर PM-CM पर अभद्र टिप्पणी करने वाले दारोगा पर IT ACT में मुकदमा दर्ज - officer commant against pm and cm in itawah

इटावा जिले में निलंबित चल रहे सब इंस्पेक्टर विजय प्रताप ने प्रधानमंत्री और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ समेत हिंदू धर्म के देवी-देवताओं खिलाफ सोशल मीडिया में आपत्तिजनक टिप्पणी की है. जिसके बाद भाजपा जिलाध्यक्ष और ब्राह्मण महासभा ने धार्मिक भावनाओं को आहत करने को लेकर सिविल लाइन में राजद्रोह और आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज करवाया है.

सब इंस्पेक्टर विजय प्रताप
सब इंस्पेक्टर विजय प्रताप

By

Published : Aug 27, 2020, 10:49 AM IST

Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

इटावा:जनपद के पुलिस लाइन में तैनात उपनिरीक्षक विजय प्रताप के खिलाफ भाजपा जिलाध्यक्ष और ब्राह्मण महासभा ने धार्मिक भावनाओं को आहत करने को लेकर सिविल लाइन में राजद्रोह और आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज करवाया है.

दारोगा विजय प्रताप लगातार विवादों में बने हुए हैं. निलंबित चल रहे सब इंस्पेक्टर विजय प्रताप का सोशल मीडिया में एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने हिन्दू देवी-देवताओं और प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसके बाद बीजेपी के जिलाध्यक्ष और अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा ने थाना सिविल लाइन में निलंबित दारोगा के खिलाफ सिविल लाइन में राजद्रोह और आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज करवाया है.

65 किमी पैदल चलने पर आए थे चर्चा में
उप निरीक्षक विजय प्रताप को 2019 में जनपद इटावा में तैनाती मिली थी, जिस पर तत्कालीन एसएसपी संतोष कुमार मिश्रा ने उपनिरीक्षक को थाना बिठौली थाना में तैनाती दी थी. इससे नाराज होकर दारोगा 65 किलोमीटर दौड़कर बिठौली थाने में आमद करवाने के लिए पहुंचा था.

हिन्दू देवी देवताओं के खिलाफ की आपत्तिजनक पोस्ट
निलंबित दारोगा ने फरवरी माह में उप निरीक्षक ने सोशल मीडिया पर हिन्दू धर्म के देवताओं के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट की थी, जिसको लेकर अब ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारियों और जिलाध्यक्ष भाजपा ने 26 अगस्त को सिविल लाइन थाने में प्रार्थना पत्र देकर दरोगा के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है.


इसे भी पढ़ें-उप्र : आगरा से अगवा बस इटावा में मिली, जानें पूरा मामला

Last Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details