इटावाःजिले के थाना सिविल लाइन क्षेत्र में अग्निवीर की भर्ती में असफल होने के बाद एक युवक ने आत्म हत्या कर ली. लायन सफारी के पीछे सूनसान इलाके में चौबीस वर्षीय युवक का शव मिला. जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. मृतक के परिजनों ने बताया कि अग्निवीर की भर्ती में असफल होने के बाद से वह काफी परेशान चल रहा था.
Sucide in Etawah: अग्निवीर भर्ती में असफल युवक ने की आत्महत्या - अपर पुलिस अधीक्षक नगर कपिलदेव सिंह
इटावा में एक 24 वर्षीय युवक ने सुसाइड (sucide in Etawah) कर लिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
![Sucide in Etawah: अग्निवीर भर्ती में असफल युवक ने की आत्महत्या sucide in Etawah](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-17581448-thumbnail-3x2-mishra-1---copy.jpg)
अपर पुलिस अधीक्षक नगर कपिलदेव सिंह ने बताया कि थाना सिविल लाइन क्षेत्र के अंतर्गत देर रात लायन सफारी के पास जंगली इलाके में चौबीस वर्षीय युवक का शव मिला है. जिसकी शिनाख्त छोटू पाल (24) निवासी मुन्नी का अड्डा के रूप में हुई. मृतक युवक के परिजनों से बात करने पर पता चला है कि वह अग्निवीर की भर्ती में असफल होने के बाद से परेशान चल रहा था. प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लग रहा है. वहींं, कुछ लोग इसे घरेलू कारण बता रहे हैं. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ेंःConversion In Lucknow: युवती पर बनाया धर्मांतरण का दबाव, नहीं मानने पर केरोसिन डालकर जलाया