इटावा: जनपद के नेशनल हाईवे एनएच 2 में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब तेज रफ्तार ट्रक ने पिकअप में जोरदार टक्कर मार दी. बताया जा रहा है कि हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि लगभग आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले की जांच जारी है.
जानकारी के मुताबिक एक परिवार पिकअप गाड़ी द्वारा दिल्ली से उन्नाव में मुंडन कराने जा रही थे कि तभी भरथना चौराहा निकट थाना फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र के अंतर्गत समृद्धि हॉस्पिटल के सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने पिकअप गाड़ी में जोरटार टक्कर मार दी. हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही पिकअप ड्राइवर सोनू और उसके पिता रामजीवन की मौत हो गई और आठ लोग घायल हो गए. सड़क हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. आनन-फानन में मामले की जानकारी पुलिस को दी गई.