उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तेज रफ्तार ट्रक ने पिकअप को मारी टक्कर, दो की मौत - two killed in etawah

इटावा के भरथना चौराहा निकट थाना फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र के अंतर्गत समृद्धि हॉस्पिटल के सामने से तेज रफ्तार ट्रक ने पिकअप गाड़ी को टक्कर मार दी. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. जबकि आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

etv bharat
इटावा में सड़क हादसा

By

Published : Apr 11, 2022, 10:43 PM IST

इटावा: जनपद के नेशनल हाईवे एनएच 2 में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब तेज रफ्तार ट्रक ने पिकअप में जोरदार टक्कर मार दी. बताया जा रहा है कि हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि लगभग आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले की जांच जारी है.

जानकारी के मुताबिक एक परिवार पिकअप गाड़ी द्वारा दिल्ली से उन्नाव में मुंडन कराने जा रही थे कि तभी भरथना चौराहा निकट थाना फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र के अंतर्गत समृद्धि हॉस्पिटल के सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने पिकअप गाड़ी में जोरटार टक्कर मार दी. हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही पिकअप ड्राइवर सोनू और उसके पिता रामजीवन की मौत हो गई और आठ लोग घायल हो गए. सड़क हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. आनन-फानन में मामले की जानकारी पुलिस को दी गई.

यह भी पढ़ें- इटावा : डम्पर ने पिकअप को मारी टक्कर, दो की मौत 8 घायल

वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस दौरान घायल बबिता ने बताया सामने से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिस कारण यह हादसा हुआ है. जबकि जिला अस्पताल के डॉक्टर ने बताया हादसा काफी दर्दनाक था. इसमें दो लोगों की मौत हो गई है और आठ घायलों का उपचार किया जा रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details