इटावा: इटावा जंक्शन से आज शाम 6 बजे एक स्पेशल ट्रेन बिलासपुर के लिए रवाना होगी. इस ट्रेन के माध्मय से 550 यात्रियों को इटावा से बिलासपुर के लिए भेजा जाएगा. ट्रेन नंबर 4126 औरैया के फफूंद रेलवे स्टेशन से कानपुर और इलाहाबाद होते बिलासपुर जाएगी. स्पेशल ट्रेन के रवाना होने से पहले जिला प्रशासन ने इसे लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं.
इटावा से बिलासपुर के लिए आज रवाना होगी स्पेशल ट्रेन - इटावा से चलेगी स्पेशल ट्रेन
लोगों की मांग पर रेलवे ने इटावा जिले से बिलासपुर के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई है. ये ट्रेन बुधवार शाम 6 बजे इटावा से रवाना होगी.
स्पेशल ट्रेन बिलासपुर के लिए रवाना
प्रशासन के पुख्ता इंतजाम
पिछले कई दिनों से लोगों की मांग थी कि इटावा से बिलासपुर के लिए ट्रेन जानी चाहिए. रेलवे प्रशासन ने बात को गंभीरता से लेते हुए इटावा से बिलासपुर के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलवाई है. जिला प्रशासन ने भी रेलवे स्टेशन पर पुख्ता इंतजाम किए हैं. स्वास्थ्य टीम के साथ साथ पुलिस बल भी इटावा रेलवे स्टेशन पर तैनात है. साथ ही लोगों को बस स्टैंड और उनके गन्तव्य स्थान से स्टेशन तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई है.
Last Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST