इटावा: जनपद में समाजवादी पार्टी ने गुरुवार को प्रेसवार्ता कर भाजपा जिलाध्यक्ष अजय धाकरे पर आवास विकास की जमीन अवैध रूप से कब्जा करने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं. इसको लेकर भाजपा के जिलाध्यक्ष ने भी सफाई देते हुए इसे सिरे से नकार कर दिया. इस मामले में जब आवास विकास के अधिशाषी अभियंता प्रदीप सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि अभी इस मामले में जांच चल रही है. इस मामले में जांच के बाद ही सभी तथ्य सामने आ पाएंगे.
इटावा: सपा ने बीजेपी जिलाध्यक्ष पर लगाए गंभीर आरोप - प्रेसवार्ता का किया आयोजन
उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में सपा के कार्यकर्ताओं ने प्रेसवार्ता का आयोजन किया. भाजपा जिलाध्यक्ष अजय धाकरे पर अवैध रूप से जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया गए हैं. आवास अधिशाषी अभियंता ने कहा कि इस मामले में जांच की जा रही है.
![इटावा: सपा ने बीजेपी जिलाध्यक्ष पर लगाए गंभीर आरोप sp workers organize press conference](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-07:46:59:1592576219-up-itw-03-awas-vikas-mamle-m-jach-ke-baad-hogi-karywahi-pkg-7209148-19062020191225-1906f-02980-137.jpg)
मामले की जांच जारी
अधिशाषी अभियंता ने बीजेपी के जिलाध्यक्ष पर जमीन कब्जा करने की बात पर कहा कि अभी इस मामले में जांच की जा रही है. वही उन्होंने कहा कि जिस जमीन की बात की जा रही है उस जमीन की रजिस्ट्री संबंधित सभी कागजात मंगवाए जा रहे हैं. अभी इसकी जांच चल रही है. जांच के बाद ही सारे तथ्य सामने आएंगे.
जिलाध्यक्ष से मांगा गया कागज
अधिशाषी अभियंता ने कहा कि इस मामल में भाजपा के जिलाध्यक्ष से बात की गई रही है. इस संबंध में उनके पास इस जमीन के संबंधित जो भी कागजात है वह भी मंगवा लिए गए हैं. वहीं उपलब्ध कराए गए कगार और विभाग के कागजात सभी को मिलाकर जांच की जाएगी. इसके साथ ही सभी पहलू देखे जाएंगे.