उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इटावा: सपा ने फूंका सीएम योगी का पुतला, भाजपा ने दी सपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ तहरीर - इटावा खबर

यूपी के इटावा के थाना भर्थना क्षेत्र में सपा के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदेश के सीएम योगी का पुतला फूंका गया. इसको लेकर जपा के नगर अध्यक्ष अनूप जाटव ने सोमवार को सपा के कार्यकर्ताओं के खिलाफ तहरीर दी.

सपा ने फूंका सीएम योगी का पुतला
सपा ने फूंका सीएम योगी का पुतला

By

Published : Sep 1, 2020, 11:12 AM IST

Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

इटावा: जिले के थाना भर्थना के अंतर्गत सोमवार की शाम को कृष्णा नगर बम्बा पुलिया पर सपा के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदेश के सीएम योगी का पुतला फूंका गया. जिसको लेकर भाजपा के नगर अध्यक्ष अनूप जाटव ने सोमवार को सपा के कार्यकर्ताओं के खिलाफ तहरीर दी. नगर अध्यक्ष ने आरोप लगाते हुए कहा कि सपा के कार्यकर्ताओं ने शांति भंग करने को लेकर यह कृत्य किया. इस दौरान पुलिस चौकी कस्बा में बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे.

भाजपा ने दी सपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ तहरीर.

समाजवादी चाहते हैं भंग हो शांति व्यवस्था
अनूप जाटव ने बताया कि रविवार को सपा के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के मुख्यमंत्री का पुतला फूंकने का कुकृत्य किया. जिस वजह शहर की शांति व्यवस्था भंग हो सकती थी. जिस वजह से भाजपा ने समाजवादी पार्टी के नेताओं के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी और इस मामले में कार्रवाई करने की बात कहीं.

थानाध्यक्ष ने कहा जल्द होगी कार्रवाई
भाजपा अध्यक्ष ने बताया कि सोमवार को मोहर्रम के मौके पर ऐसा करके समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता शहर में आरजकता का मौहोल बनना चाहते हैं. जिस वजह से यह मामला दर्ज करने को कहा गया है. वहीं उन्होंने बताया कि थानाध्यक्ष ने कहा कि जल्द ही मामले पर कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details