इटावा: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को इटावा के सैफई में मतदान किया. अखिलेश ने पत्नी डिंपल यादव के साथ जसवंतनगर विधानसभा के सैफई मतदान केंद्र में वोट डाला. इस दौरान उनके साथ पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव व तेज प्रताप सिंह यादव भी मौजूद थे. जसवंतनगर से शिवपाल सिंह यादव प्रत्याशी हैं. मतदान के बाद अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश से भाजपा का सफाया होने जा रहा है. हमने पहले दो चरण के मतदान में शतक लगाया है. इस चरण में भी सपा और गठबंधन बाकी सभी से आगे होगा. वहीं, भाजपा पदाधिकारियों ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर सपा मुखिया पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया है.
वहीं, अखिलेश यादव विधानसभा चुनाव में मैनपुरी के करहल विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी भी हैं. उनके खिलाफ केन्द्र सरकार में मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल भाजपा के प्रत्याशी हैं. इटावा के सैफई में इससे पहले मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई अभय राम यादव ने वोट डाला. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव की सरकार बन रही है. शिवपाल यादव और अखिलेश दोनों एक लाख से अधिक वोटों से जीत दर्ज करने जा रहे हैं.
इधर, इससे पहले शिवपाल यादव और रामगोपाल यादव ने भी एक साथ सैफई पहुंचकर मतदान किया. इस दौरान मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए शिवपाल यादव ने कहा कि इस बार विधानसभा में पूर्ण बहुमत से अखिलेश यादव की सरकार बन रही है. अखिलेश यादव ने जो गठबंधन बनाया है उसकी बहुत बड़ी जीत होगी. उन्होंने मैनपुरी जनपद की करहल विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल को लेकर कहा कि उनकी तो जमानत जब्त होगी.