उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कार में बैठे सपा नेता की गोली मारकर हत्या, चुनावी रंजिश की आशंका - इटावा में सपा नेता की गोली मारकर हत्या

इटावा में सपा नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बदमाशों ने सपा नेता राजकुमार यादव पर उस वक्त हमला किया, जब वो अपनी कार में बैठे थे.

etawah
सपा नेता की हत्या

By

Published : Feb 4, 2021, 9:55 PM IST

इटावाः सपा युवजन सभा के पूर्व जिला अध्यक्ष राजकुमार यादव उर्फ बबलू की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना इटावा के बसरेहर थाना क्षेत्र की है. सपा नेता की हत्या की वजह चुनावी रंजिश बताई जा रही है.

इटावा में सपा नेता की हत्या

सपा नेता की हत्या
इटावा के थाना बसरेहर क्षेत्र के अंतर्गत भदवा गांव में समाजवादी पार्टी युवजन सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष और वर्तमान ग्राम प्रधान राजकुमार उर्फ बबलू यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. हत्या की वारदात को अंजाम देकर हत्यारे मौके से फरार हो गए. घटना के समय सपा नेता अपनी कार में सवार था. मृतक ग्राम प्रधान के हत्यारों की तलाश के लिए पुलिस की चार टीमें लगी हुई हैं.

चुनावी रंजिश में हत्या की आशंका

चुनावी रंजिश के चलते हत्या की आशंका
एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि थाना बसरेहर क्षेत्र के अंतर्गत भदवा गांव में ग्राम प्रधान राजकुमार उर्फ बबलू यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है. जानकारी मिली है कि प्रधान अपने दोस्तों के साथ गाड़ी में बैठे थे, तभी बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी. वारदात को अंजाम देकर हत्यारे घटनास्थल से फरार हो गये. पुलिस प्रधान की हत्या की वजह चुनावी रंजिश को मान रही है.

हत्यारों की तलाश जारी
पुलिस का दावा है कि प्रधान के हत्यारों की पहचान कर ली गई है. बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमों का गठन किया गया है. पुलिस का दावा है कि जल्द हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details