ETV Bharat Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा मुखिया अखिलेश यादव बोले- भाजपा ने जनता को धोखा दिया, 2024 में चले जाएंगे मोदी - लोकसभा चुनाव 2024

सपा मुखिया अखिलेश यादव गुरुवार को इटावा (Etawah Akhilesh Yadav statement) पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बातचीत में भाजपा पर निशाना साधा. कहा कि भाजपा ने जनता को छलने का काम किया. आगामी चुनाव में जनता सबक सिखाएगी.

इटावा में सपा मुखिया ने भाजपा पर साधा निशाना.
इटावा में सपा मुखिया ने भाजपा पर साधा निशाना.
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 31, 2023, 5:43 PM IST

इटावा में सपा मुखिया ने भाजपा पर साधा निशाना.

इटावा: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव गुरुवार को इटावा पहुंचे. रक्षाबंधन पर्व पर अपने गांव सैफई में पत्रकारों से बात करते हुए पीएम मोदी पर उन्होंने बड़ा हमला बोला. कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साल 2014 में सत्ता में आए थे, 2024 में वह चले जाएंगे. उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा प्रदेश है. यहां 80 लोकसभा सीटे हैं. बीजेपी ने जनता को धोखा दिया है. जनता ही बीजेपी को 2024 में सत्ता से बाहर कर देगी.

जनता को गठबंधन पर है भरोसा :गुरुवार को मुंबई में होने वाली बैठक को लेकर कहा कि लगातर इंडिया गठबंधन की बैठकें हो रहीं हैं. पहली बैठक पटना और बेंगलुरु में हुई थी. आज से महाराष्ट्र के मुंबई में यह मीटिंग होने जा रही है. पूरे देश की जनता को भरोसा है यह गठबंधन तैयार होगा. बीजेपी देश से बाहर जाएगी. भाजपा सरकर ने धोखा दिया है. आज रक्षाबंधन पर भाजपा को महिलाओं की याद आई है. 200 रुपये सिलेंडर के दाम कम किए गए हैं. रक्षाबंधन पर और चीजों के रेट कम हो जाते तो जनता को और राहत मिलती.

ब्रजेश पाठक डिप्टी सीएम के लायक नहीं :डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक द्वारा दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि वह डिप्टी सीएम पद के लायक नहीं हैं. जिस पद पर वह बैठे हैं उसका सम्मान करना पड़ेगा. उनकी जिम्मेदारी है कि स्वास्थ्य विभाग को बेहतर करें. यह जिम्मेदारी सरकार और उनकी है, लेकिन अपना विभाग छोड़कर वह हर एक बीमारी को देख रहे हैं. उन्होंने अपने विभाग को ही बीमार कर दिया है. अगर कोई विभाग को सही करना चाहे तो अगले 10 साल तक सही नहीं कर पाएगा. स्वास्थ्य विभाग में बड़े पैमाने पर लूट, भ्रष्टाचार और बेईमानी हुई है. अस्पताल में गरीबों को इलाज नहीं मिल पा रहा है.

यह भी पढ़ें :भाजपा सरकार में स्वास्थ्य सेवाएं ध्वस्त, अस्पतालों में नहीं मिल रहा इलाज : अखिलेश यादव

अखिलेश यादव बोले, 'भाजपा सरकार में बदहाली की जिंदगी जी रहा किसान, आत्महत्या को मजबूर'

ABOUT THE AUTHOR

...view details