इटावा: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव गुरुवार को इटावा पहुंचे. रक्षाबंधन पर्व पर अपने गांव सैफई में पत्रकारों से बात करते हुए पीएम मोदी पर उन्होंने बड़ा हमला बोला. कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साल 2014 में सत्ता में आए थे, 2024 में वह चले जाएंगे. उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा प्रदेश है. यहां 80 लोकसभा सीटे हैं. बीजेपी ने जनता को धोखा दिया है. जनता ही बीजेपी को 2024 में सत्ता से बाहर कर देगी.
जनता को गठबंधन पर है भरोसा :गुरुवार को मुंबई में होने वाली बैठक को लेकर कहा कि लगातर इंडिया गठबंधन की बैठकें हो रहीं हैं. पहली बैठक पटना और बेंगलुरु में हुई थी. आज से महाराष्ट्र के मुंबई में यह मीटिंग होने जा रही है. पूरे देश की जनता को भरोसा है यह गठबंधन तैयार होगा. बीजेपी देश से बाहर जाएगी. भाजपा सरकर ने धोखा दिया है. आज रक्षाबंधन पर भाजपा को महिलाओं की याद आई है. 200 रुपये सिलेंडर के दाम कम किए गए हैं. रक्षाबंधन पर और चीजों के रेट कम हो जाते तो जनता को और राहत मिलती.