इटावा :सपा मुखिया अखिलेश यादव स्वतंत्रता दिवस पर सैफई पहुंचे. यहां उन्होंने झंडारोहण किया. इसके बाद लोगों को इस खास दिन की बधाई दी. इसके बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि दुनिया के दूसरे देशों से जब हम तुलना करते हैं तो भारत को जितना आगे बढ़ना चाहिए था, वह उतनी रफ्तार से नहीं बढ़ा. मणिपुर जैसी डरावनी हिंसक घटनाएं दोबारा न हों, इसका संकल्प हर देशवासी को लेना पड़ेगा.
मणिपुर जैसी घटना देश में कहीं न हों :समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सैफई में तिरंगा फहराने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि मणिपुर जैसी घटना देश के किसी कोने में न हो. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जैसे महापुरुषों ने देश को आजादी दिलान में महत्वपूर्ण योगदान दिया. हम सब उन्हें याद करते हैं. संकल्प लेते हैं कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने जो सपने देखे थे उन सपनों को पूरा करने के लिए हम लगातार काम करते रहेंगे. जब हम पीछे मुड़कर देखते हैं, और दुनिया के दूसरे देशों से तुलना करते हैं तो भारत को जितना आगे बढ़ना चाहिए था, अभी उतनी रफ्तार से आगे नहीं बढ़ा.