उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डीजल चोर गैंग के खिलाफ एसओजी का बड़ा ऑपरेशन : हिरासत में लिए गए 17 लोग, 80 हजार लीटर डीजल-पेट्रोल बरामद - जसवंतनगर में डीजल चोर गैंग

पुलिस ने यह छापामार कार्रवाई इटावा के जसवंतनगर इलाके के नेशनल हाइवे पर फौजी होटल पर की. इस दौरान होटल संचालक फरार हो गया जबकि कई अन्य को पुलिस में हिरासत में ले लिया. होटल संचालक केबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य का करीबी रिश्तेदार बताया जा रहा है.

डीजल चोर गैंग के खिलाफ एसओजी का बड़ा ऑपरेशन, हिरासत में लिए गए 17 लोग
डीजल चोर गैंग के खिलाफ एसओजी का बड़ा ऑपरेशन, हिरासत में लिए गए 17 लोग

By

Published : Sep 8, 2021, 7:45 AM IST

इटावा :जनपद के जसवंतनगर में डीजल चोर गैंग के खिलाफ एसओजी का बड़ा ऑपरेशन हुआ है. इसमें पुलिस ने 17 लोगों को हिरासत ले लिया. पुलिस का यह बड़ा ऑपरेशन अभी जारी है. रिलायंस कंपनी के 4 टैंकर में लगभग 80 हजार लीटर डीजल और अन्य पेट्रोलियम पदार्थ बरामद किया गया है.

यह भी पढ़ें :UP 69000 Shikshak Bharti: OBC/SC आरक्षण विवाद ने लिया राजनीतिक रंग, अब आरक्षण में हुई छेड़छाड़ तो जानिए कैसे बदलेगा भर्ती का गणित

पुलिस ने यह छापामार कार्रवाई इटावा के जसवंतनगर इलाके के नेशनल हाइवे पर फौजी होटल पर की. इस दौरान होटल संचालक फरार हो गया जबकि कई अन्य को पुलिस में हिरासत में ले लिया. होटल संचालक केबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य का करीबी रिश्तेदार बताया जा रहा है.

होटल के ऑफिस में बीजेपी के तमाम छोटे बड़े नेताओं की तस्वीरें भी लगीं हैं. एसपी सिटी अनंतदेव सिंह, सीओ जसवंतनगर राजीव कुमार, एसओजी प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह समेत कई पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर जांच में जुटे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details