इटावा:देश में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है. लॉकडाउन होने के बाद से ही शासन-प्रशासन लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का दिशा निर्देश दे रहा है. लेकिन जिला अस्पताल इटावा में लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं.
इटावा: जिला अस्पताल में जमकर उड़ रही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां - इटावा जिला अस्पताल
यूपी के इटावा में सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. जिला अस्पताल में इलाज कराने आ रहे मरीज सोशल डिस्टेंसिंग नियम का उल्लंघन कर रहे हैं.
जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में लोग सुबह से ही इलाज कराने के लिए आ जाते हैं. अपने इलाज के दौरान लोग यहां पर सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं. वहीं इसको लेकर अस्पताल प्रशासन भी नजरअंदाज करता हुआ दिख रहा है. इस मामले पर डॉक्टरों का कहना है कि कई बार समझाने के बाद भी लोग नहीं मानते हैं, जिस वजह से यहां भीड़ इकठ्ठा हो जाती है.
ओपीडी शुरू न होने से बढ़ी मरीजों की संख्या
इमरजेंसी में कार्यरत डॉ. अमित शाक्य का कहा है कि लॉकडाउन के बाद से ही जिला अस्पताल की ओपीडी नहीं खुल रही थी. इस वजह से लोग लगातार इलाज के लिए इमरजेंसी में आ रहे हैं. इस वजह से यहां इमरजेंसी मरीजों की संख्या बढ़ गई. उन्होंने बताया कि समझाने के बाद भी लोग नहीं मानते, जिस वजह से इमरजेंसी में भीड़ इकट्ठा हो जाती है.
अस्पताल अधीक्षक सुनिश्चित कराएंगे सोशल डिस्टेंसिंग
सीएमओ डॉक्टर एनएस तोमर ने बताया कि इस मामले में अभी उनके संज्ञान में आया है. इसको लेकर उन्होंने अस्पताल अधीक्षक से बात की और उनसे कहा है कि लाइन लगाकर लोगों को उपचार के लिए बुलाया जाय, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके. वहीं अस्पताल के बाहर थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की जाए, ताकि जो भी आये उसकी स्क्रीनिंग की जा सके.