उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP का ऐसा गांव जहां ढोलक की थाप पर निकलते हैं बिच्छू, क्यों नहीं मारते डंक, क्या है चमत्कार?

इटावा ताखा क्षेत्र सौथना ग्राम के पेंशन बाबा मंदिर में होलिका दहन के बाद ढोलक की थाप पर बिच्छू निकलते हैं. ग्रामीणों की विशेष मान्यता है कि आज के दिन बिच्छू किसी भी व्यक्ति को काटते नहीं हैं. ग्रामीणों ने प्रशासन से पेंशन बाबा मंदिर निर्माण की मांग की है.

etv bharat
ढोलक की थाप पर निकलते हैं बिच्छू

By

Published : Mar 19, 2022, 8:22 AM IST

Updated : Mar 20, 2022, 12:54 PM IST

इटावा: जनपद के सौथना गांव ताखा क्षेत्र के पेंशन बाबा मंदिर में आज भी परंपराओं के अनुसार होलिका दहन के बाद ग्रामीण फाग गाते हैं. इस दौरान गजब का चमत्कार देखने को मिलता है. जहां ढोलक की थाप पर बिच्छू निकलते हैं. मान्यता है कि यह बिच्छू किसी भी व्यक्ति को आज के दिन काटते नहीं हैं.

जानकारी के अनुसार ग्रामीण होली के दिन होलिका माता के दर्शन करने के बाद शाम के वक्त ढोलक की थाप पर फाग गाते-बजाते हैं. हर वर्ष की तरह जब लोगों ने फाग गायन का शुभारंभ किया तो गांव के पास बने खंडहर से बिच्छू निकलकर बाहर आने लगे.

ढोलक की थाप पर निकलते हैं बिच्छू

यह भी पढ़ें- सीएम योगी ने किया चिड़ियाघर का दौरा, 'हरि-गौरी' को खिलाया फल

बच्चे, बूढ़े, जवान सभी बिच्छू को हाथों में लेकर तो अपने गले में लटकाकर उनके साथ खेलते हैं और होली का पर्व धूमधाम से मनाते हैं. इस दौरान यह बिच्छू किसी भी व्यक्ति को आज के दिन काटते नहीं हैं. मान्यता यह भी है कि जब इस गांव में शादी समारोह संपन्न होता है तो वर और वधू को पेंशन बाबा का दर्शन कराकर ही पूर्ण होता है. यह अद्भुत परंपरा गांव में चली आ रही है.

वहीं ग्रामीणों ने प्रशासन से कई बार मांग की है कि जैसे बड़े-बड़े मंदिरों (अयोध्या राममंदिर) को बनवाया गया है, वैसे ही इस मंदिर का निर्माण कराया जाए. ग्रामीणों के अनुसार कई मंदिरों को बनवाया जा रहा है वहीं इंसान बाबा जैसे ग्रामीण अंचल के मंदिर की सरकार कोई सुध नहीं ले रही है.

ग्रामीणों का कहना है कि पुरातत्व विभाग से कई बार हमने निर्माण की मांग हमने की है, लेकिन अभी तक इस मंदिर को किसी भी तरह का लाभ नहीं मिला है. मंदिर के चमत्कार में ग्रामीणों की विशेष आस्था है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Mar 20, 2022, 12:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details